छापेमारी में एक क्विंटल जावा महुआ व 40 लीटर देसी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 11:25 PM

गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के राहा पंचायत अंतर्गत गोरगम्मा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक क्विंटल तैयार जावा महुआ व 40 लीटर अवैध देसी शराब को जब्त किया है. थाना प्रभारी सत्य दीप के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चला कर बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब निर्माण किये जाने वाले भट्टियों को ध्वस्त कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर कैलाश कुमार पिता स्व. लाल मंडल को गिरफ्तार कर थाना लाया और कांड संख्या 20/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सत्य दीप ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोरगम्मा गांव में कुछ लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब निर्माण करने के लिए भट्टी संचालित किया जा रहा है. परिणाम स्वरूप अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध करवाई की गयी. जानकारी हो कि बसंतराय थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब का निर्माण किया जाता रहा है, जहां उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस द्वारा समय-समय पर छापेमारी कर इसके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन पुलिस व विभाग के लाख प्रयास के बावजूद बसंतराय प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध देसी शराब कारोबारियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. रात-दिन अवैध शराब निर्माण का कार्य बदस्तूर जारी है. बहरहाल पुलिसिया कार्रवाई से शराब भट्टी और देसी शराब नष्ट किए जाने के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है. मौके पर एसआइ प्रेम मोहन झा, एसआइ विजय कुमार शर्मा, एएसआइ राम नरेश यादव के साथ पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version