पंसस बैठक में उठा क्रय केंद्र में 10 केजी धान कटौती का मामला

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का प्रमुख ने दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 7:32 PM

तस्वीर-31 पंसस की बैठक में उपस्थित बीडीओ,प्रमुख,पंसस व पदाधिकारी प्रतिनिधि, मेहरमा प्रखंड स्थित सभागार में प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमेंं पंचायत समिति सदस्यों के अलावा सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में पूर्व के बैठक में लिए प्रस्ताव की समीक्षा की. इस दौरान आये पदाधिकारी ने पूर्व के बैठक में लिये गये प्रस्ताव के बारे में चुनाव का हलफनामा देते हुए बताया कि चुनाव रहने के कारण नहीं दिया गया. इस पर बीडीओ अभिनव कुमार ने पूर्व में लिये गये प्रस्ताव और जिस भी विभाग से जो चीज मांगी गयी है, उसे एक सप्ताह के अंदर उसे प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. वहीं बैठक के दौरान मौजूद उपप्रमुख ब्रह्मदेव स्वर्णकार ने पैक्स में किसानों से हो रही धान की खरीदारी पर बताया कि पैक्स में किसानों से प्रति क्विंटल 10 किग्रा धान काटा जाता है, जो नियम के खिलाफ है. नियम है कि जितना प्रतिशत नमी है, उसी अनुसार काटा जाना है. जबकि धान में नमी हो अथवा नहीं हो 10 किग्रा काटा जाता है. इसपर बीडीओ ने बताया कि सरकार किसानों के लिए काफी चिंतित है. अगर ऐसी बात है तो जांच करायी जायेगी और सही पाये जाने पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की कम उपस्थिति पर मामला उठाते हुए कहा कि अगर इसमें सुधार लाते हुए बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने की बात को रखा. इसके अलावा मनरेगा, बिजली, जनवितरण समेत अन्य मुद्दों को भी पंसस की बैठक में उठाया गया. मौके पर नरेंद्र शेखर आजाद, मो तनवीर, संजय कुमार, मो जुबेर, चांदनी देवी, बेबी हेंब्रम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version