महागामा अंचल अधिकारी ने चौक-चौराहों जलवाया अलाव

सरकारी स्तर पर चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:30 PM
an image

एकाएक बढ़ते ठंड को देखते हुए ग्रामीणों ने अलाव जलाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की थी. तेजी से ठंड बढ़ जाने के कारण हनवारा क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. हवा के साथ-साथ कनकनी भी बढ़ गयी है. दिन में तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस रहता है, तो रात में तापमान गिर कर 8-10 डिग्री तक पहुंच जाता है. ठिठुरते ठंड के चलते मुसाफिर, गरीब-गुरवे तथा सवारी का इंतजार करने वाले लोगों का बुरा हाल हो रहा है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग जुगाड़ लगा कर अलाव से आग ताप कर ठंड के प्रकोप से बचने में लगे रहते हैं. लोगों का कहना है कि सरकारी स्तर पर चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. अलाव की व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय बाजार सहित चौक-चौराहे पर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरी करने वाले लोगों के बीच देखा गया. वे लोग बार-बार खर-पतवार जला कर ठंड से बचाव कर रहे थे. दो दिन से ठंड इतनी बढ़ गयी है कि लोग इससे बचाव करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, पर राहत नहीं मिल रही है. वहीं क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से हनवारा चौक, शहजादपुर चौक, नैरणी चौक, गाड़ी स्टैंड आदि चौक-चौराहों सहित अन्य जगहों पर अलाव जलाने की मांग की थी. इसको लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी. आज खबर का असर दिखा और महागामा अंचल अधिकारी द्वारा लकड़ी की व्यवस्था करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version