गोड्डा व महागामा नगर निकाय के लिए आज से वार्डों में शुरू होगा सर्वे, दिया गया प्रशिक्षण

गोड्डा में तीन बार व महागामा में पहली बार संपन्न होगा नगर निकाय का चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:39 PM
an image

नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को शहर के नगर भवन में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. दोनों नगर निकाय चुनाव को लेकर अलग-अलग मास्टर ट्रेनर लगाये गये हैं. गोड्डा नगर निकाय के लिए मास्टर ट्रेनर आशीष कुमार को बनाया गया है, जबकि महागामा नगर निकाय चुनाव को लेकर महागामा सीओ खगेन महतो को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है. नगर भवन में दोनों नगर निकाय के बीएलओ को प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर बीसी वन व बीसी टू में जानकारी जुटाये जाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए बीएलओ को फार्मेट दे दिया गया है. उसी फार्मेट में बीएलओ को जानकारी उपलब्ध कराना है. इसके लिए प्रगणक व सुपरवाइजर की टीम को नगर भवन में ट्रेनिंग दी गयी, जो डोर टू डोर जाकर वार्डों में सर्वे का काम करेंगे. सर्वे में पिछड़ी जाति की गणना की जाएगी. इसके लिए प्रगणकों को दोनों नगर निकाय के वार्डों का वोटर लिस्ट प्रदान किया गया है. मिलान कर इस संबंध में रिकॉर्ड किया जाएगा. नगर प्रशासक आशीष कुमार ने कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया.

गोड्डा में अब तक तीन बार बन चुकी है नगर की सरकार

गोड्डा नगर निकाय चुनाव में अब तक तीन बार नगर निकाय की सरकार बन चुकी है. वर्ष 2018 में अंतिम बार नगर निकाय का चुनाव हुआ था, जिसका कार्यकाल वर्ष 2023 में खत्म हो गया. तकरीबन बीते दो सालों से नगर निकाय का चुनाव गोड्डा में नही किया गया है. वहीं महागामा में नगर निकाय गठन होने के बाद एक बार भी नगर निकाय का चुनाव नहीं हुआ. इस बार पहली बार नगर निकाय का चुनाव होगा.

……………………..गोड्डा में हैं कुल 21 व महागामा में 17 वार्ड

गोड्डा नगर निकाय में कुल 21 वार्ड हैं, जबकि महागामा में 17 वार्ड है. गोड्डा नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष का पद पहले आरक्षित नहीं था. इस बार सर्वे के बाद पद के आरक्षण को लेकर संभावना बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version