आमलोगों तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ, बिचौलिया नहीं हो हावी

विधायक धनंजय सोरेन का सम्मान समारोह एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 11:12 PM

बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायक धनंजय सोरेन का सम्मान समारोह एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का किया गया. उदघाटन विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. सम्मान समारोह में विधायक को बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, प्रमुख जशीनता हेंब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी ने गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. विधायक ने स्वास्थ्य विभाग, पीएचइडी विभाग, आवास विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा योजनाओं का बारी-बारी से समीक्षा की. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गरीबों की सरकार है. सरकार की योजना गांव के अंतिम व्यक्ति तक ईमानदारी से पहुंचनी चाहिए. सरकार की योजना में गरीबों से पैसा लेने की कोशिश की गयी, तो कार्रवाई होगी. प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सक्रिय रूप से कार्य करें. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी का मजबूत स्तंभ होता है. सरकार गरीबों के उत्थान के लिए आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मंईयां सम्मान योजना के साथ-साथ अन्य कई योजनाएं चल रही है.

ग्रामीणों तक सरकार की योजनाओं पहुंचाने में अधिकारी करें सहयोग

सरकार की योजना ग्रामीण तक अच्छी तरह से पहुंचे, इसके लिए कार्यकर्ता भी पदाधिकारी का सहयोग करें. किसी भी हाल में योजना में बिजोलिया हावी नहीं होना चाहिए. सम्मान समारोह के दौरान विधायक द्वारा आवास योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र सम्मान योजना प्रमाण पत्र के साथ साथ गोद भराई एवं दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. लाखों की परिसंपत्ति ग्रामीणों के बीच वितरण करते हुए विधायक ने सभी ग्रामीणों को चुनाव में आशीर्वाद देने को लेकर आभार प्रकट किया. मौके पर दिलीप कुमार ठाकुर, अकमल अंसारी, महेंद्र हांसदा, मुखिया अंजला सोरेन, दिलीप टुडू, मिस्त्री हांसदा, लक्ष्मण टुडू, जीपीएस किशोर झा, नीतीश कुमार, आदित्य कुमार, आनंद मरांडी, आशीष रंजन, राहुल कुमार, सुरेश मरांडी, मुन्ना कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version