अंतिम आहुति के साथ चैती काली पूजा पांच दिवसीय अनुष्ठान संपन्न

बसंतराय के महेशपुर में चैती काली पूजा का भव्य आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 11:27 PM

गोड्डा जिले के बसंतराय प्रखंड के महेशपुर गांव के प्रख्यात काली मंदिर में पांच दिनों से चल रहा वार्षिक पूजनोत्सव का समापन हो गया. महाप्रसाद वितरण के साथ पूजा कार्यक्रम संपन्न हो गया. मंदिर परिसर के शैलेश धाम में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मंगलवार की अर्द्धरात्रि के बाद तांत्रिक पद्धति से हवन किया गया. मां काली को भोग लगाया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. शैलेश धाम व काली मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान घंटे व जयकारे से वातावरण गुंजायमान रहा. काली मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष अजय चौधरी, कोषाध्यक्ष रत्नदीप राही, सुधाकर चौधरी, दिनकर झा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया काली मंदिर झारखंड-बिहार व बंगाल के श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है. माता के दरबार में श्रद्धालु माथा टेकते हैं. यहां मुरादें अवश्य पूरी होती हैं. गत माह मंदिर का जीर्णद्धार के उपरांत माता की पुर्नस्थापना की गई है. नवनिर्मित मां काली भवन श्रद्धालुओं का मनमोह लेता है. दो पंडितों द्वारा सालो भर विधिवत दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है. इस पीठ की महत्ता बढ़ जाती है. अनुष्ठान से पूर्व सोमवार को पांच पंडितों की टोली ने दुर्गा सप्तशती पाठ व मंगलवार को 11 पंडितों द्वारा दुर्गा पाठ किया गया. संपूर्ण वैदिक कार्यक्रम पंडित अर्जुन झा की अगुEई में किया गया. महाआरती व महाप्रसाद में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बताया गया कि यहां प्रत्येक वर्ष होली के ठीक बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को चैती काली पूजा का आयोजन किया जाता है. यह परंपरा सौ वर्ष से अधिक समय से चला आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version