बसंतराय में कर्जदारों से परेशान महिला ने फंदे से लटक कर की खुदकुशी

घर की माली हालत ठीक नहीं रहने के कारण पति गुजरात में रहकर करता है मजदूरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:51 PM
an image

बसंतराय थाना क्षेत्र के कपेटा गांव में देर रात 45 वर्षीय महिला ने कर्ज से तंग आकर फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. विवाहिता की पहचान शबनम खातून पति मोहम्मद जमाल के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार रात्रि करीब 10 बजे महिला अपने दो बच्चों के साथ घर में सो रही थी. बच्चों को सोता हुआ छोड़कर उसने अपने गले में दुपट्टे का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. बच्ची की नींद खुली तो उसने मां को मृत अवस्था में फंदे से लटकता हुआ पाया. बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. बताया कि घर की माली हालत ठीक नहीं रहने के कारण पति गुजरात में रहकर मजदूरी करता है. ग्रामीणों ने मामले की सूचना बसंतराय थाना प्रभारी दिया. सूचना पाकर बसंतराय थाना प्रभारी सत्यदीप दलबल के साथ मौके पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ने कई समूहों से कर्ज ले लिया था. कर्ज वसूली के लिए आने वाले एजेंट से लगातार महिला परेशान थी. गरीबी व विषम परिस्थितियों के कारण कर्ज की राशि लौटा पाने में सक्षम नहीं हो पा रही थी. समूह संचालकों द्वारा महिला को कर्ज चुकाने के लिए आये दिन अपमानित व प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके कारण महिला ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. वहीं दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. थाना प्रभारी सत्यदीप ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version