पार्टी की मजबूती व संगठन की योजनाओं को लेकर विधायक ने की चर्चा

आगामी योजनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं से विस्तार पूर्वक चर्चा की

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 11:18 PM
an image

ऊर्जानगर राजमहल हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर के शामिल होने पर मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र और शॉल से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विधायक देवेंद्र कुंवर ने पार्टी की मजबूती और संगठन के आगामी योजनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं से विस्तार पूर्वक चर्चा की. इस दौरान महागामा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का जनाधार बढ़ाने को लेकर सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया. मौके पर विधायक ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी जनसमस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी चौबे, लाल बहादुर सिंह, पप्पू ठाकुर, अभिषेक मंडल, बैद्यनाथ ब्रह्म, मुन्ना झा, मिथिलेश यादव, हारून रशीद, श्याम रविदास, संजय चौबे, सुनील भगत, विमला देवी, विभा देवी व जनता मजदूर संघ के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version