लाखों रुपये की लागत से बना फॉरेस्ट गार्ड आवासीय कॉलोनी बेकार
नगर थाना क्षेत्र के गोढी माल मौजा में जमीन घेरे जाने की शिकायत रैयत रामप्रवेश साह पिता स्व बिहारी साह ने की है. उन्होंने एसपी सहित एसडीओ, एसडीपीओ आदि को पत्र सौंपकर जांच करने की मांग की है. साथ ही बताया है कि उनके हिस्से की पैतृक जमीन पर जबरन घेराबंदी करने का काम किया जा रहा है. वहीं जमीन पर आरईआर का केस भी उनके द्वारा दर्ज किया गया है. कहा कि शहर के एक दंत चिकित्सक द्वारा असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर जमीन घेरने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर पहले भी पुलिस को आवेदन दिया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी. बताया कि जहां वे विरोध करने जाते हैं, वहां असामाजिक तत्व लग जाते हैं तथा मारपीट की चेतावनी देते हैं. पूरे मामले पर उनके द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है