चोरी की बाइक के साथ चिलौना का छोटू यादव गिरफ्तार

चाकूबाजी सहित सड़क लूट समेत कई मामले में नामजद आरोपी रहा है छोटू

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 11:40 PM
an image

चोरी की बाइक के साथ मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही चिलौना गांव से छोटू यादव को गिरफ्तार किया है. छोटू यादव को मालिनी गांव मीडिल स्कूल के समीप से एक झोपड़ी से भागने के दौरान पुलिस ने पकड़ा है. छोटू यादव पुलिस को देखकर बाइक छोडकर भाग रहा था, तभी पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ाये छोटू यादव ने ही बताया कि बाइक चोरी की है. पुलिस उक्त बाइक को जब्त कर अपने साथ ले आयी. थाना प्रभारी कृष्णा साहा के अनुसार छोटू यादव की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी. पुलिस को यह कई बार चकमा देकर भागने में सफल रहा था. बाइक चोरी के मामले में छोटू यादव का नाम आ रहा था. इसको लेकर पुलिस छोटू को पकड़ने की फिराक में थी. सूचना पाकर कार्रवाई की गयी, जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी. दूसरा छोटू यादव चिलौना सहित ककना, सिमरड़ा आदि गांवों में लूटकांड व चोरी के मामले में संलिप्त रहा है. इसके अलावा गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर मुहल्ले में बीते दो साल पूर्व चाकूबाजी की एक घटना मे नामजद आरोपी रहा है, जिसकी तलाश कई बार पुलिस के द्वारा की गयी थी. पुलिस ने बाइक को जब्त कर चोरी का केस दर्ज किया है तथा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चोरी की बाइक कहां की है. सत्यापन करने का काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version