सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ब्रेथ एनालाइजर से की गयी जांच

जिला मुख्यालय से दूर खटनई-पंजवारा बाॅर्डर पर ब्रेथ एनालाइजर से की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:57 PM
an image

गोड्डा जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर रविवार को पूरे दिन सड़कों पर जांच पड़ताल की गयी. इस बाबत जिला परिवहन विभाग द्वारा भी जिला मुख्यालय से दूर खटनई-पंजवारा बाॅर्डर पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच पड़ताल की गयी. जिला परिवहन विभाग के नाजिश द्वारा ट्रक चालकों को ब्रेथ एनालाइजर लगाकर देखा गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी थे. वहीं मोतिया ओपी की पुलिस द्वारा भी इस बाबत जांच पड़ताल की गयी. देर शाम ब्रेथ एनालाइजर से जांच पड़ताल की गयी. वहीं नगर थाना पुलिस द्वारा भी नगर थाना के सामने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जांच पड़ताल की गयी है. पुलिस जवानों द्वारा भी वाहन चालकों के मुंह में ब्रेथ एनालाइजर लगाया गया. मालूम हो कि पूरे माह इस अभियान को चलाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version