चरकाटांड़ के पोखर में डूब कर वृद्ध की मौत

पोड़ैयाहाट के चरकाटांड़ स्थित पोखर में डूबने से वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक का नाम देवान टुडू हैं. उम्र 67 वर्ष है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 7:26 PM
an image

कराम मेले की खुशी गम में बदली, पसरा मातम प्रतिनिधि,गोड्डा पोड़ैयाहाट के चरकाटांड़ स्थित पोखर में डूबने से वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक का नाम देवान टुडू हैं. उम्र 67 वर्ष है. मृतक देवान टुडू का शव शनिवार की सुबह पोखर से निकाला गया. मृतक गांव चरकाटांड़ में ही कराम मेला के आयोजन में गया था, उसी गांव में पोखर के पास डूबकर वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक कैसे डूबा. इसकी जानकारी किसी को नहीं हैं. खोजने पर पता नहीं चला. स्थानीय लोगों ने ही शव को पोखर में देख पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद शव को पोखर से बाहर निकाला गया. पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. पोड़ैयाहाट पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version