लाखों रुपये की लागत से बना फॉरेस्ट गार्ड आवासीय कॉलोनी बेकार
झारखंड मुक्ति मोर्चा की गांडेय विधायक सह स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने रविवार को महागठबंधन प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के पक्ष में समदा मैदान में जनसभा को संबोधित किया. श्रीमती सोरेन हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मंच पर पहुंचते ही समर्थकों का उत्साहित हो गये. श्रीमती सोरेन ने हाथ हिलाकर उपस्थित सभी का जोहार, नमस्कार व सलाम के साथ अभिवादन किया. कहा कि महागामा की धरती में काफी दम है. बहन दीपिका ने जनता के लिए बहुत काम किया है. 20 नवंबर को दीपिका पांडेय सिंह के समर्थन में बटन दबाकर भारी मतों से जीताना है. कहा कि दीपिका पांडेय सिंह ने विकास के लिए जोरदार पहल की है. कहा कि हम तीन बहनें मैं, दीपिका, बेबी ने लगातार आप बहनों के लिए मंईयां सम्मान यात्रा निकालने का काम किया. योजना से लोगों को लाभ दिया गया. यहां हमारी मंईयां-बहनें साथ दे रही है. कहा कि झारखंड में सौगात आयी है. खुशियों की लहर छायी है. सबसे खूबसूरत बात यह है कि यह सभा खेतों के बीच में हो रही है. आप चारो तरफ देखें धान की फसल पक गयी है. किसान भाइयों, बहनों के लिए दीपिका पांडेय सिंह ने सौगात कृषि ऋण माफी कराकर दिया है. इस कार्य में सबसे बड़ा हाथ दीपिका जी का है. एक किसान जिनका लॉन माफ हुआ है, चेहरे पर खुशियां दिख रही है. श्रीमती सोरेन ने कहा कि इतना वोट दें कि पूरा विधानसभा हिल जाये. सभी का बिजली बिल माफ किया गया. याद रखें कि महंगाई के दौर में केंद्र सरकार ने हमें सिर्फ अभिशाप ही देने का काम किया है. इसके बावजूद इस दौर में भी हेमंत सोरेन ने लोगों के लाखों रुपये बिजली बिल माफी करने का काम किया गया है. कहा कि इस तरह के लाभ के लिए आप सबों को फिर से हेमंत सोरेन की सरकार को चुनना है. सभी से वादा करती हूं कि जिस तरह से यह खुशियां आपके दरवाजे तक पहुंचाई हूं, उसी तरह से और सारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का काम करूंगी. बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ रोजगार का अवसर प्रदान होगा. बस आप सभी का प्यार आशीर्वाद चाहिए. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार में बैठे लोग फाइल को दबाने का काम करते हैं. जबकि 1932 खतियान को लागू करने के लिए विधानसभा में पारित कर फाइल भेजने का काम किया. इनकी मंशा पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की नहीं है. आदिवासियों को सरना धर्म कोड नहीं देना चाह रही है. स्थानीय नीति नहीं देना चाहती है. इनका काम बाहर से आकर हमलोगों को अलग करने की है. इस दौरान कल्पना सोरेन ने दीपिका पांडेय सिंह का हाथ पकड़ा और गले लगाया. मंच पर पहुंचते ही प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह से गले लगाकर मंच पर उठाकर लोगों से जोरदार सर्मथन मांगा. श्रीमती पांडेय ने कहा कि उनके द्वारा विधानसभा का चौतरफा विकास हुआ है. कहा कि आप फिर से एक बार सेवा करने का मौका दें. हर समस्या को दूर करने का काम करूंगी. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, पूर्व विधायक राजेश रंजन, मिस्टर खान, मिहिर महतो, आफताब आलम, सुशील यादव, मनोरंजन महतो, अंजुलता देवी, रंजन ठाकुर सहित महागठबंधन के तमाम कार्यकर्ता व हजारों हजार तादाद में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है