फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में धूनियाचक की जीत

बच्चों के लिए 400 मीटर बालिका दौड़ का भी आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 11:15 PM
an image

महागामा प्रखंड के हसन करहरिया पंचायत के ग्राम जटहरीडीह में यूएवाईसी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज सम्पन्न हुआ. टूर्नामेंट 27 दिसंबर 2024 को प्रारंभ हुआ था और तीन दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों के बाद आज समाप्त हुआ. टूर्नामेंट का उदघाटन हसन करहरिया पंचायत की मुखिया नूरजहां खातून ने किया था. फाइनल मुकाबले के बाद उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये. प्रथम पुरस्कार: ₹25,000 धूनियाचक, बिहार की टीम ने जीता. द्वितीय पुरस्कार: ₹20,000 हिरकरहरिया की टीम को मिला. आयोजन के दौरान बच्चों के लिए 400 मीटर बालिका दौड़ का भी आयोजन किया गया. दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी शम्स नावेद, वसीम अकरम, जहांगीर अंसारी, भागीरथ ठाकुर और जिला परिषद प्रतिनिधि गरजेश समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. दर्शकों ने पूरे तीन दिनों तक खेल का भरपूर आनंद लिया. यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए एक मंच बना, बल्कि गांव में खेल के प्रति उत्साह और सौहार्द का माहौल भी पैदा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version