देवरी में पुलिस ने जब्त किया कोयला लदा पिकअप वाहन
पुलिस के अनुसार रात्रि गश्ती के दौरान चतरो-जमुआ मुख्य सड़क पर जलखरियोडीह मोड़ के पास वैन आ रहा था. पुलिस को देखते ही चालक वैन रोककर भाग गया. शक होने पर वाहन की जांच की गयी, तो बोरे में कोयला लदा हुआ मिला.
देवरी. देवरी थाना पुलिस ने शनिवार की रात को गश्ती के दौरान एक कोयला लदा पिकअप वैन पकड़ा. वैन में कोयला से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला. पुलिस के अनुसार रात्रि गश्ती के दौरान चतरो-जमुआ मुख्य सड़क पर जलखरियोडीह मोड़ के पास वैन आ रहा था. पुलिस को देखते ही चालक वैन रोककर भाग गया. शक होने पर वाहन की जांच की गयी, तो बोरे में कोयला लदा हुआ मिला. देवरी ने कोल माइंस एक्ट व 33 भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि कोयला कहां से लोड किया गया और कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है