21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:36 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandGiridihGiridih News:पुलिस ने जब्त किया 29 मवेशी लदा ट्रक, तीन गिरफ्तार

Giridih News:पुलिस ने जब्त किया 29 मवेशी लदा ट्रक, तीन गिरफ्तार

- Advertisment -

डुमरी. गिरिडीह एसपी ने निर्देश पर अवैध रूप से गोवंशीय पशु तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियाघाट पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र एनएच 19 पर चरकीटोंगरी के समीप से मवेशी से लदा एक ट्रक पसंख्या बीआर 03 जीए 5965 पकड़ा. ट्रक में आठ गाय, दो बछड़ा, 10 भैंस व नौ भैंस का बछड़ा लदा था. पुलिस ने पशु तस्करी का मामला दर्ज कर ट्रक चालक लल्लू साव उर्फ लालू साव (28) पिता स्व कन्हैया साव ग्राम लसाढ़ी थाना गढ़ानी जिला आरा (भोजपुर) बिहार, सह चालकन जितेंद्र सिंह (35 ) पिता मदन सिंह ग्राम पवार थाना पौना जिला आरा व सह चालक गुड्डू यादव (38) पिता राजेन्द्र यादव ग्राम अनाइठ थाना नवादा जिला आरा को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. ट्रक मालिक पर भी मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी में निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, पुअनि अभिजीत कुमार, आरक्षी भागीरथ महतो, आरक्षी सिकेश कुमार मोदी व आरक्षी प्रदीप कुमार केसरी, चालक आरक्षी साकेत कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डुमरी. गिरिडीह एसपी ने निर्देश पर अवैध रूप से गोवंशीय पशु तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियाघाट पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र एनएच 19 पर चरकीटोंगरी के समीप से मवेशी से लदा एक ट्रक पसंख्या बीआर 03 जीए 5965 पकड़ा. ट्रक में आठ गाय, दो बछड़ा, 10 भैंस व नौ भैंस का बछड़ा लदा था. पुलिस ने पशु तस्करी का मामला दर्ज कर ट्रक चालक लल्लू साव उर्फ लालू साव (28) पिता स्व कन्हैया साव ग्राम लसाढ़ी थाना गढ़ानी जिला आरा (भोजपुर) बिहार, सह चालकन जितेंद्र सिंह (35 ) पिता मदन सिंह ग्राम पवार थाना पौना जिला आरा व सह चालक गुड्डू यादव (38) पिता राजेन्द्र यादव ग्राम अनाइठ थाना नवादा जिला आरा को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. ट्रक मालिक पर भी मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी में निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, पुअनि अभिजीत कुमार, आरक्षी भागीरथ महतो, आरक्षी सिकेश कुमार मोदी व आरक्षी प्रदीप कुमार केसरी, चालक आरक्षी साकेत कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें