गेहूं के कागजात पर कोलकाता जा रहे माइका लदे ट्रकों को पुलिस ने किया जब्त
एसपी को सूचना मिली थी कि बीआर 02एए 8785 और जेएच 12 एम 8352 नंबर के ट्रकों में डोमचांच से अवैध माइका लादकर कोलकाता ले जाया जा रहा है.
डुमरी.
डुमरी पुलिस ने रविवार को कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप अवैध माइका से लदा दो ट्रक जब्त किया. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. मामला दर्ज करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है. कार्रवाई गिरिडीह एसपी के निर्देश पर की गयी. एसपी को सूचना मिली थी कि बीआर 02एए 8785 और जेएच 12 एम 8352 नंबर के ट्रकों में डोमचांच से अवैध माइका लादकर कोलकाता ले जाया जा रहा है. निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में डुमरी व निमियाघाट थाना प्रभारी प्रिनन व राणा जंग बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ कुलगो टोल प्लाजा पहुंचे और दोनों ट्रकों के चालकों से कागजात दिखाने कहा. चालकों ने गेंहू का कागजात दिखाया. पुलिस ने जब ट्रकों की जांच की तो उसमें माइका लदा पाया. इसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर चालक गया जिला के सिमरिया निवासी सुनील कुमार यादव, कोडरमा जिला के नीमाडीह निवासी राजू यादव और खलासी कोडरमा जिला के नीमाडीह निवासी दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने खनन विभाग से जांच करवायी, जिसमें अवैध तरीके से माइका का परिवहन करने का मामला सामने आया. खनन निरीक्षक की लिखित शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किये गये चालक, खलासी सहित ट्रक मालिक और इस व्यवसाय में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है