Giridih News :हत्यारोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Giridih News :अपनी पत्नी को षड्यंत्र कर मार के रेलवे लाइन पर फेंकने के आरोप में मुफस्सिल थाना पुलिस ने आरोपी पति को पकड़कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 11:55 PM

अपनी पत्नी को षड्यंत्र कर मार के रेलवे लाइन पर फेंकने के आरोप में मुफस्सिल थाना पुलिस ने आरोपी पति को पकड़कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. बाते दें कि बीते आठ अगस्त की सुबह को कुछ लोग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के स्थित न्यू गिरिडीह कोडरमा रेलवे लाइन से गुजर रहे थे. तभी, उनकी नजर रेलवे लाइन पर पड़ी एक महिला पर पड़ी. देखा कि महिला ट्रेन कटी हुई थी. इसकी सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. सूचना पर पुलिस वहां पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. जांच में मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी रंजीत कुमार वर्मा की पत्नी जूही वर्मा के रूप में हुई. उसकी शादी रंजीत के साथ वर्ष 2021 में हुई थी. शादी के बाद एक बेटा भी हुआ था.

दहेज की लगातार की जा रही थी मांग

मृतका के पिता कुलदीप शरण ने आरोप लगते हुए बताया था कि उनकी बेटी से ससुराल वाल पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे. इसे लेकर कई बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया गया था, लेकिन फिर भी वह लोग नहीं समझे. दामाद रंजीत वर्मा समेत ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version