तिसरी में भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल दवा जब्त

गिरिडीह : तिसरी में एक दवा दुकान से भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल जब्त किया गया है. दुकान संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार डीसी को सूचना मिली थी कि तिसरी के एक दवा दुकान में सेनेटाइजर की कालाबाजारी की जा रही है. इस सूचना के बाद डीसी ने ड्रग […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 4:00 AM

गिरिडीह : तिसरी में एक दवा दुकान से भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल जब्त किया गया है. दुकान संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार डीसी को सूचना मिली थी कि तिसरी के एक दवा दुकान में सेनेटाइजर की कालाबाजारी की जा रही है. इस सूचना के बाद डीसी ने ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा. ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार ने डीसी के निर्देश के बाद तिसरी के प्रसाद मेडिकल स्टोर में छापा मारा.

छापामारी के बाद दुकान और दुकान से लगे कमरे की जांच-पड़ताल की गयी, जिससे बड़े गोरखधंधे का खुलासा हुआ. बताया जाता है कि जब छापामारी दुकान में की गयी तो लेखा-जोखा में भी कई तरह की अनियमितता पायी गयी. इसी क्रम में उन्होंने दुकान से सटे बंद कमरों को खुलवाया.

कमरे में भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल दवा जब्त की गयी. बताया जाता है कि कोरोना संकट के दौरान भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल दवा ही ग्राहकों के बीच बेची जा रही थी. सात बड़े कार्टून 48 प्रकार की दवा जमा कर रखी गयी थीं. ड्रग इंस्पेक्टर के लिखित बयान के आधार पर तिसरी थाना में कांड संख्या 29/2020 दर्ज कर लिया गया है. भादवि की धारा 414/420 और 27(बी)(ii) ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version