16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:28 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandGiridihGiridih News: शिलान्यास के चार माह बाद भी शुरू नहीं हुआ पीसीसी...

Giridih News: शिलान्यास के चार माह बाद भी शुरू नहीं हुआ पीसीसी सड़क का निर्माण

- Advertisment -

उन्होंने कहा कि सड़क की खराब स्थिति के कारण उन्हें दैनिक जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय शाने रजा, मो आसिफ अंसारी, मो शहजाद, मो ताफिक, मो ओसामा अंसारी, मो महफूज आलम, मो मकसूद आलम, मो नसबुल आईन, मो रियाज आदि ने बताया कि बीते आठ अगस्त को स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार द्वारा शहरी परिवन मद से करीब 16 लाख की लागत से बनने वाले इस पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया.

कहा कि चार माह बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले की सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया गया, बावजूद चार माह बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया है. इस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

सड़क जर्जर रहने से काफी परेशानी हो रही है. मोटरसाइकिल व बाइक सवार जर्जर सड़क के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. चार माह बाद भी कार्य शुरू नहीं होना समझ से परे है. – आफताब आलम

शिलान्यास के चार माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. नगर निगम के अधिकारियों को इसपर पहल त्वरित पहल करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करायें. – मो प्रिंस

जर्जर सड़क के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. मोटरसाइकिल व साइकिल सवार को काफी परेशानी होती है. – मो अरमान

मोती मोहल्ला में सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. निर्माण कार्य का शिलान्यास चार माह पहले हो चुका है, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं किया गया. इसपर पहल होनी चाहिए. – मो अशरफुल

क्या कहते हैं संवेदक

प्रियानिल इंटरप्राइजेज के मंगल सिंह ने कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर मोती मोहल्ला में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की शुरूआत कर दी जायेगी. बताया कि शहरी क्षेत्र में भंडारीडीह में एक योजना पर उनका काम चल रहा था जहां काफी ज्यादा विवाद था जिसे अब उसे पूर्ण कर लिया गया है. बताया कि 21 दिसंबर से मोती मोहल्ला में कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.

(गिरिडीह से आरिफ अंसारी की रिपोर्ट)I

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

उन्होंने कहा कि सड़क की खराब स्थिति के कारण उन्हें दैनिक जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय शाने रजा, मो आसिफ अंसारी, मो शहजाद, मो ताफिक, मो ओसामा अंसारी, मो महफूज आलम, मो मकसूद आलम, मो नसबुल आईन, मो रियाज आदि ने बताया कि बीते आठ अगस्त को स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार द्वारा शहरी परिवन मद से करीब 16 लाख की लागत से बनने वाले इस पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया.

कहा कि चार माह बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले की सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया गया, बावजूद चार माह बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया है. इस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

सड़क जर्जर रहने से काफी परेशानी हो रही है. मोटरसाइकिल व बाइक सवार जर्जर सड़क के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. चार माह बाद भी कार्य शुरू नहीं होना समझ से परे है. – आफताब आलम

शिलान्यास के चार माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. नगर निगम के अधिकारियों को इसपर पहल त्वरित पहल करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करायें. – मो प्रिंस

जर्जर सड़क के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. मोटरसाइकिल व साइकिल सवार को काफी परेशानी होती है. – मो अरमान

मोती मोहल्ला में सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. निर्माण कार्य का शिलान्यास चार माह पहले हो चुका है, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं किया गया. इसपर पहल होनी चाहिए. – मो अशरफुल

क्या कहते हैं संवेदक

प्रियानिल इंटरप्राइजेज के मंगल सिंह ने कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर मोती मोहल्ला में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की शुरूआत कर दी जायेगी. बताया कि शहरी क्षेत्र में भंडारीडीह में एक योजना पर उनका काम चल रहा था जहां काफी ज्यादा विवाद था जिसे अब उसे पूर्ण कर लिया गया है. बताया कि 21 दिसंबर से मोती मोहल्ला में कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.

(गिरिडीह से आरिफ अंसारी की रिपोर्ट)I

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें