Giridih News: उसरी नदी के किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, शहरवासियों को मिलेगी सौगात
गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने शनिवार को सदर प्रखंड के पूर्वी भाग मंडल में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की गयी. इसके बाद उन्होंने मोहनपुर पंचायत के कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री शाहाबादी ने जनसंपर्क अभियान के क्रम में स्थानीय लोगों से मुलाकात की. साथ ही उनसे समर्थन देने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र वासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिया. उन्होंने एक सशक्त और समृद्ध गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र का निर्माण करने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि डबल इंजन की सरकार से ही राज्य का विकास हो सकता है. श्री शाहाबादी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना से काफी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं. डबल इंजन की सरकार बनी, तो राज्या का विकास तेजी होगा. राज्य मौके पर भाजपा नेता दीपक पंडित, जिला मंत्री रंजीत राय, राजेश गुप्ता समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है