Giridih News: पुलिस ने अभियान चलाकर की वाहनों की जांच की

Giridih News: शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित कॉलेज मोड़ पुलिस सहायता केंद्र के पास बुधवार को नगर थाना की पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 12:09 AM

अभियान का नेतृत्व नगर थाना के एएसआई प्रमोद प्रसाद कर रहे थे. वाहन जांच अभियान के दौरान उक्त सड़क से आने जाने वाले करीब 70 लोगों के बाइक की जांच की गयी. इस दौरान वाहन से आते हुए लोगों को रोका गया और उनका उपर से लेकर नीचे तक की तलाशी ली गयी. इसके साथ वाहन चालकों के वाहनों की डिक्की, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रिपल लोडिंग समेत अन्य कागजातों की जांच की गयी. बताया गया कि इसी रास्ते से अपराधी दूसरे थाना एरिया के बॉर्डर को क्रॉस करके शहर में प्रवेश करते हैं और शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर वापस भाग जाते हैं. इसके साथ ही 25 दिसंबर को लेकर लोग इधर उधर घूमने जातें है और सड़क पर बदमाशी करते हैं. शराब पीकर वाहन चलाते है. इस कारण आए दिन ऐसे लोग सड़क दुर्घटना के भी शिकार हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version