Giridih News: उसरी नदी के किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, शहरवासियों को मिलेगी सौगात
Giridih News : गिरिडीह. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के खोटो निवासी चारू मरांडी (50) की मौत जहर के सेवन करने से हो गयी. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. बताया गया कि मृतक शुक्रवार सुबह दस बजे अपने घर के सभी सदस्यों के साथ नाश्ता कर रहा था. नाश्ता करने के बाद उसे उल्टी शुरू हो गयी. तबीयत अधिक खराब होने पर परिजन उसे देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर वापस अपने घर चले गये.
Giridih News : सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन लोग घायल
बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र में पुरानी जीटी रोड पर बगोदरडीह के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर बगोदर से डुमरी के तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बाइक बगोदरडीह जीटी रोड पर बने ठोकर से टकराकर गिर गयी. इससे बाइक सवार महिला, बच्चा और पुरुष सड़क पर गिर गये. घटना में महिला को गंभीर चोट आई है. वहीं महिला के साथ आठ माह की बच्ची भी घायल हो गया. घटना के बाद लोगो की भीड़ जुट गयी. सूचना पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक नागेंद्र महतो भी पहुंचे, और घायल का हालचाल लेते हुए तत्काल बगोदर अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि बाइक सवार सरिया थाना क्षेत्र के फकीरा प्रहरी के रहने वाले हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है