कोयलांचल में महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से

गिरिडीह : गिरिडीह के कोयलांचल में महुआ शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. लॉकडाउन के दौरान शराब माफियाओं द्वारा गांवों में जार से महुआ शराब पहुंचायी जा रही है. बाइक व साइकिल के जरिये कोयलांचल अवस्थित विभिन्न गांवों में महुआ शराब पहुंचा दी जाती है. जानकारी के मुताबिक कोपा, गांधीनगर, प्रेमनगर, जोगटियाबाद, जोरबाद, […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 1:05 AM

गिरिडीह : गिरिडीह के कोयलांचल में महुआ शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. लॉकडाउन के दौरान शराब माफियाओं द्वारा गांवों में जार से महुआ शराब पहुंचायी जा रही है. बाइक व साइकिल के जरिये कोयलांचल अवस्थित विभिन्न गांवों में महुआ शराब पहुंचा दी जाती है. जानकारी के मुताबिक कोपा, गांधीनगर, प्रेमनगर, जोगटियाबाद, जोरबाद, कैलीबाद, पपरवाटांड़, करहरबारी, गपैय, बदडीहा, हिरण्यपुर, अकदोनी आदि इलाकों में धड़ल्ले से महुआ शराब की बिक्री हो रही है.

इन इलाकों में लोग शाम को गुपचुप पहुंचकर शराब का सेवन करते हैं. कई मोहल्लों में रात के वक्त शराब के अड्डों पर जमावड़ा लगा रहता है. नशे में लोग एक-दूसरे के साथ गाली-ग्लौज भी करते हैं. बताया जाता है कि विभाग के संज्ञान में रहने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है. इस बाबत कई सामाजिक संगठनों ने महुआ शराब की खरीद-बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.

Next Article

Exit mobile version