Income Tax Raid in Jharkhand|गिरिडीह, राकेश सिन्हा : झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए जारी नामांकन के बीच गिरिडीह जिले में 2 व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. इनमें से एक बिजनेसमैन का नाम मनीष वर्णवाल है. वह शारदा बुक के मालिक हैं.

शारदा बुक के मनीष वर्णवाल के यहां पहुंची आईटी की टीम

शुक्रवार (25 अक्टूबर) को सुबह-सुबह गिरिडीह जिले के बरगंडा स्थित शारदा बुक के मनीष वर्णवाल और शैलपुत्री कंपनी के आवास में इनकम टैक्स की टीम छापेमारी के लिए पहुंच गई. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी कई वाहनों में सवार होकर आए.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-25-at-9.12.46-AM.mp4

सुबह 6 बजे से चल रही है इनकम टैक्स की छापेमारी

सुबह 6:00 बजे से ही अधिकारियों की टीम ने दोनों के आवास पर पहुंचकर कर छापेमारी शुरू कर दी. दोनों व्यापारियों के आवास में किसी को दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही है. न ही अंदर से किसी को बाहर जाने की अनुमति है. इनकम टैक्स ऑफिसर्स दस्तावेज खंगाल रहे हैं.

Also Read

Giridih News: चुनाव को लेकर चलाये गये विशेष अभियान में 18.83 लाख की शराब जब्त : डीसी

गिरिडीह में FCI के गोदाम संचालक के ठिकानों पर CBI का छापा, जानें पूरा मामला