छापेमारी में अवैध शराब बरामद

नवडीहा पुलिस ने ओपी क्षेत्र के झलकडीहा चौक पर स्थित नास्ता दुकान व किराना स्टोर में रविवार को छापेमारी कर अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:32 PM

सियाटांड़. नवडीहा पुलिस ने ओपी क्षेत्र के झलकडीहा चौक पर स्थित नास्ता दुकान व किराना स्टोर में रविवार को छापेमारी कर अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता पायी है. जमुआ के इंस्पेक्टर ने बताया कि झलकडीहा स्थित नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान 12 बोतल बियर, 50 लीटर महुआ शराब, 35 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. हालांकि, विक्रेता फरार हो गये. कहा कि पुलिस अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

पुलिस ने नष्ट किया 150 किलो जावा महुआ

डुमरी.

लोकसभा चुनाव को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. डुमरी पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के दुधपनिया में नदी किनारे अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए करीब 150 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया. पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग लगातार क्षेत्र में महुआ शराब का निर्माण कर रहे हैं. सूचना पर डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जमुनिया नदी के किनारे महुआ शराब के बनाने के लिए कई गैलन जावा महुआ जमीन में गड़ा मिला. पुलिस ने गैलन में रखे जावा महुआ को नष्ट कर दिया. हालांकि, किसी की गिरफ्तार नहीं हो सकी.

पुलिस ने छापेमारी कर दो क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया

देवरी.

लोकसभा चुनाव को देखते अवैध शराब के धंधा पर रोक लगाने के लिए देवरी की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने नेतृत्व में रविवार को थाना क्षेत्र के कोसोगोंदोंदिघी गांव में एक घर छापेमारी कर दो क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया. साथ ही शराब बनाने की भट्ठी ध्वस्त कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version