16 हाथियों के झुंड ने घर तोड़ा, फसलों को रौंदा

सरिया : सरिया प्रखंड क्षेत्र के गडैया गांव में गुरुवार की देर रात करीब दो बजे 16 हाथियों का झुंड पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया. सबसे पहले हाथियों ने गडैया निवासी मसोमात धरमी पति स्व. लोचन महतो के घर की दीवार को तोड़ कर घर में रखे दो क्विंटल चावल, 50 किलो आलू व एक […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2020 11:12 PM

सरिया : सरिया प्रखंड क्षेत्र के गडैया गांव में गुरुवार की देर रात करीब दो बजे 16 हाथियों का झुंड पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया. सबसे पहले हाथियों ने गडैया निवासी मसोमात धरमी पति स्व. लोचन महतो के घर की दीवार को तोड़ कर घर में रखे दो क्विंटल चावल, 50 किलो आलू व एक क्विंटल धान को चट कर गये. इसके बाद हाथियों का झुंड खेतों की ओर बढ़ा. जहां सरफुद्दीन अंसारी, जहूर अंसारी, सद्दीक अंसारी, रेशो महतो, जेठू महतो व जागेश्वर महतो समेत आधे दर्जन किसानों की खेत में लगे केला, गेहूं व जेठुआ फसल को रौंद डाला. हाथियों की चिंघाड़ से रात भर गडैया के ग्रामीण डरे-सहमे अपने-अपने घरों में दुबके रहे.

लोगों ने वन विभाग को भी इसकी सूचना दी परंतु वन विभाग के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे. अंत में गांव के कुछ लोगों ने मशाल जलाकर व और पटाखे छोड़कर हाथियों को गांव से भगाया. हालांकि अभी भी हाथियों का यह झुंड समीप के जंगलों में डेरा जमाये हुए है. मामले की सूचना पाकर शुक्रवार की अहले सुबह स्थानीय विधायक विनोद कुमार सिंह गडैया गांव पहुंचे और हाथियों से हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि विगत एक माह से लगातार क्षेत्र में हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसके बाद भी इन्हें खदेड़ने के लिए वन विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version