Giridih News: बंधक बनाकर साढ़े डेढ़ लाख के जेवरात समेत नगदी की लूट
Giridih News: पीड़ित ने धनवार थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले के उद्भेदन में जुट गयी है.
धनवार थाना क्षेत्र के नकटीटांड़ में रविवार की सुबह चार अपराधियों ने गृहस्वामी को बंधक बना लाखों की संपति लूट ली. पीड़ित बिजय मोदी ने बताया कि रविवार सुबह सवा छह बजे जब वह घर के बाहर गाय का खाना दे थे तो मुख्य मार्ग से चार युवक पहुंचे. सभी की उम्र लगभग 25 वर्ष थी. चारों ने उसे घेर लिए तथा चाकू सटाते हुए मुंह दबा दिया. इस बीच उनका बेटा अंकुश हल्ला करने लगा तो उसको भी पकड़ लिया. दोनों को अंदर ले जाकर हाथ बांध दिया तथा रिवॉल्वर निकालकर सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए साढ़े आठ हजार नकद तथा डेढ़ लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात व दो मोबाइल लूट कर ले गये. जाने के पूर्व उसकी पत्नी रीता देवी का भी हाथ बांध दिया गया तथा बाहर से गेट बंद कर दिया. काम करने वाली महिला आयी तो गेट खोलकर बंधन मुक्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है