Giridih News: खलिहान में लगी आग, 40 हजार रुपये कीमत का धान व पुआल जलकर राख
Giridih News: सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह पंचायत अंतर्गत गांव स्थित एक खलिहान में आग लग गयी. इससे लगभग 40 हजार रुपये कीमत का धान और पुआल जलकर राख हो गया. घटना गुरुवार की दोपहर लगभग 3 बजे की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी किसान मुनव्वर अंसारी तथा मुंशी मियां अपने खलिहान में काम कर रहे थे. देखा कि उनके खलिहान में रखे धान से धुआं निकल रहा था. इसकी जानकारी टोले मोहल्ले के लोगों को दी गयी. जब तक लोग आज पर काबू पाते तब तक सारा धान व पुआल आग की चपेट में आ चुका था. घटना की सूचना पाकर सरिया पुलिस भी पहुंचीं. बताया जाता है कि खलिहान के बगल के खेत में लोगों ने खरपतवार को जलाया था. संभवत: उसी की चिंगारी से खलिहान में आग पकड़ी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है