Giridih News: खलिहान में लगी आग, चार ट्रैक्टर धान जले
Giridih News: जमुआ प्रखंड के तारा पंचायत अंतर्गत तारा गांव में शनिवार को मेघन महतो व लक्ष्मण वर्मा के खलिहान में अचानक आग लगने से हजारों रुपये के करीब चार ट्रैक्टर धान जलकर राख हो गये.
खलिहान में बिजली के पोल रहने के कारण अर्थिंग का वायर जमीन में गाड़ा गया है. इससे शॉर्ट-सर्किट होने के कारण धान के भिंडा में रात एक बजे आग लग गयी. इससे चार ट्रैक्टर धान जलकर राख हो गया. किसान मेघन महतो, लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि खेती करने में बहुत पैसा लगाता है. खाद्य बीज सब बाजार से खरीदना पड़ता है. पहले लोग घर के बीज से धान उपजाते थे, अब आधुनिक खेती के चक्कर में बाजार पर ही निर्भर रहते हैं. इस तरह घटना होने पर किसान के कमर टूट जाता है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, पंसस मनोज पंडा, वार्ड सदस्य खोशलाल ने अंचलाधिकारी से जला हुआ धन को निरीक्षण कर मुआवजा दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है