Giridih News: मारपीट के मामले में 23 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
Giridih News: पचंबा थाना की पुलिस ने मारपीट के आरोप में दोनों पक्ष के आवेदन पर 23 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले को लेकर पहले पक्ष से पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह निवासी असीम अंसारी की पत्नी मरियम खातून ने दो दिसंबर को पचंबा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, दूसरे पक्ष के शमशाद अंसारी ने आवेदन दिया था. इसके बाद पचंबा थाना पुलिस ने मामले को लेकर शनिवार को दोनों पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिसंबर को पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इसमें दोनों पक्ष से सात लोग घायल हो गये थे. सभी ने अपना इलाज सदर अस्पताल में करवाया. घटना में पहले पक्ष के मरियम खातून व उसका पति मो अशीम घायल हो गये थे. वहीं, दूसरे पक्ष से शमशाद अंसारी, साहिल अंसारी, रुस्तम अंसारी, शाहबाज अंसारी, समिदा खातून घायल हैं. मारपीट का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है