Giridih News: भाकपा माले ने निकाला लाठी मार्च

Giridih News: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बगोदर प्रखंड के अलगडीहा गांव में भाकपा माले ने सैकड़ों ग्रामीणों व नौजवानों ने लाठी मार्च निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:51 AM

लाठी मार्च अलगडीहा मोड़ से शुरु होकर समूचे गांव तक गया और नीचे टोला में सभा की गयी. लाठी मार्च का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो कर रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने कहा भाकपा माले का आमलोगों के साथ सिर्फ चुनावी रिश्ता नहीं रहता है. लोगों के सुख-दुख और उनकी जन दावेदारी को मजबूत करने में पार्टी हमेशा आगे रहती आयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक नागेंद्र महतो और उसके बेटों के द्वारा अलगडीहा और तिरला को जोड़ने वाले तकरीबन चार करोड़ की लागत से बनने वाले जमुनिया नदी के बेड़वा घाट में पुल निर्माण कार्य को पिछले 15 दिनों से रोक कर रखा है. ठेकेदार का पंद्रह दिनों से मशीन खड़ा है. मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल, पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो, पूर्व मुखिया अख्तर अंसारी, पंसस लीलावती देवी, मुखिया सरिता साव, रामचंद्र प्रसाद, लक्ष्मण मंडल, पंसस नसीम अंसारी, रंजीत मिर्धा, मिस्टर अंसारी, पुरन कुमार महतो, भोला प्रसाद महतो, राहुल मंडल, जितेंद्र कुमार, रामेश्वर मंडल, टिंकू मंडल, संतोष मंडल, जसीम अंसारी, अशरफ अंसारी, रेवतलाल मंडल, बीरेंद्र राम, आरिफ शाह, नकुल मंडल, दामोदर मंडल, जीवाधन मंडल, खूबलाल महतो, कामदेव कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version