Giridih News: सड़क किनारे मिले शव की हुई शिनाख्त, बेंगाबाद का था मृतक
Giridih News: पचंबा थाना के रानीखावा के पास रविवार देर शाम सड़क के किनारे मिले शव की शिनाख्त जमुआ थाना क्षेत्र के चरघरा टोला खरखो गांव निवासी फागू महतो के रूप में की गयी. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम सोमवार को 4 बजे सदर अस्पताल में करवाया गया.
बता दें कि बीते रविवार की शाम को पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा के पास सड़क किनारे से पुलिस ने एक शव को बरामद किया था. शव की पहचान नहीं हो पायी थी. इसके बाद उसके शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया था. जानकारी के मुताबिक कुछ लोग उक्त रास्ते से पार हो रहे थे. तब उनकी नजर सड़क पर पड़े मोटरसाइकिल पर पड़ी. जब वह करीब गए तो देखा कि एक व्यक्ति सड़क के किनारे पड़ा हुआ था. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पचंबा थाना की पुलिस को दी थी. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी और एम्बुलेंस को बुलवाकर उसे सदर अस्पताल भेजवाया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि फागू महतो मजदूर था और वह मजदूरी करने के बाद रविवार शाम को अपने घर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया था. बाद में इसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है