टायर गोदाम में लगी आग, तीन लाख का नुकसान
शहर के पचंबा थाना के पीछे बाजार समिति के समीप स्थित संकट मोचन नामक टायर दुकान के गोदाम में रविवार दोपहर टायर दुकान में आग लग गयी.
गिरिडीह. शहर के पचंबा थाना के पीछे बाजार समिति के समीप स्थित संकट मोचन नामक टायर दुकान के गोदाम में रविवार दोपहर टायर दुकान में आगलग गयी. अंदेशा जताया जाता है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. भुक्तभोगी दुकान संचालक मुकेश कुमार ने घटना में तीन लाख का टायर जल जाने की बात कही है. हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. आसपास के इलाके मेंअफरातफरी : आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. यही नहीं, टायर में आग लगने के बाद आग की लपटें और धुआं पूरे शहर में उठने लगे. आग की ऊंची लपटें ओर धुआं देख कर लोग भयभीत हो गयी. टायर का यह गोदाम बाजार समिति के समीप स्थित एक खाली पड़े मैदान में बनाया गया था. यहां काफी संख्या में टायर जमा कर रखा गया था. बताया गया कि एक टायर में आग लगने के बाद धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ने लगा और अन्य टायरों में आग लग जाने से पूरी तरह से फैल गयी. आग लगने के बाद आसपास के लोग घरों से बाहर निकल गये. अगलगी की इस घटना में करीब तीन लाख का नुकसान का अनुमान जताया जाता है.