Giridih News: सीओ ने विवादित जमीन पर लगे धान को कटवाकर कराया नीलाम

Giridih News: बिरनी प्रखंड क्षेत्र के वेदापहरी में विवादित जमीन पर लगी धान की फसल को सुरक्षित रखने के लिए एसडीएम न्यायालय के आदेश पर बिरनी सीओ संदीप मधेसिया ने शनिवार को पुलिस पदाधिकारी व मुखिया समेत पुलिस जवान को लेकर विवादित खेत पहुंचे. विवादित जमीन पर मजदूर लगाकर पूरा धान कटवाया और खेत से इसकी नीलामी करवा दी. धान खरीदने के लिए पक्ष विपक्ष ने बोली लगायी. धान खरीदारी के लिए सबसे अधिक मूल्य 3900 रुपये जीतन यादव ने लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 12:23 AM

सीओ ने कहा वेदापहरी के मोहन यादव बनाम भिखन यादव के बीच एसडीएम न्यायालय में धारा 164 के तहत वाद चल रहा है. विवादित जमीन पर लगा धान बर्बाद नहीं होने देने को लेकर एसडीएम ने कटाने का निर्देश दिया है. एसडीएम के निर्देश पर सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्रवाई की गयी है. धान कटाकर खेत पर ही नीलामी करवा दी गयी है. जीतन यादव ने धान को खरीदने के लिए 3900 रुपये में बोली लगायी. उसे ही धान दिया गया है. मौके पर मुखिया निरंजन वर्मा, सीआई संजीव जरुहार, हल्का कर्मचारी इंद्रदेव पंडित, एएसआइ जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version