कार ने टेंपो को मारी टक्कर, महिला समेत दो घायल
घटना के बाबत बताया जाता है कि डोरियो मोड़ में ऑटो चालक जीटी रोड को क्रॉस कर रहा था. तभी बगोदर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. इससे ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
थाना क्षेत्र के जीटी रोड डोरियो मोड़ में टेंपो और कार की टक्कर में महिला समेत दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाबत बताया जाता है कि डोरियो मोड़ में ऑटो चालक जीटी रोड को क्रॉस कर रहा था. तभी बगोदर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. इससे ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वहीं ऑटो में सवार महिला समेत दो लोग सड़क पर गिर गये. काफी देर दोनों सड़क पर ही पड़े थे. इधर से जा रहे लोगों ने एनएचआई एम्बुलेंस को सूचना दी. इसके बाद घटनास्थल पर एम्बुलेंस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर लाया गया. यहां दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. घायलों में मनोज दास कुसमर्जा, अनीता देवी पति रामेश्वर महतो पथलडीहा शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग टेंपो से बगोदर जा रहे थे. घटना की सूचना प्रमुख आशा राज को मिलते ही बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचीं. घायलों का हाल-चाल जानकर उन्होंने बेहतर इलाज के लिए घायलों को बाहर भेजवाने में सहयोग किया. घटना को अंजाम देने के बाद दोषी कार चालक भी भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है