25 जून से 24 जुलाई तक बीएलओ घर-घर करेंगे सत्यापन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर एक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:05 AM

गिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर एक बैठक हुई. बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के नेता उपस्थित थे. बैठक में कई कार्यक्रमों से अवगत कराया गया. इसके तहत 25 जून से 24 जुलाई तक बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन, 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन, 25 जुलाई से नौ अगस्त तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि, 27 व 28 जुलाई तथा तीन व चार अगस्त को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस आयोजित होगा. 30 जुलाई को रैन बसेरा में आवासित पात्र नागरिकों का निबंधन हेतु अभियान, 31 जुलाई को दिव्यांगजनों के निबंधन के लिए अभियान, एक अगस्त को 85 प्लस आयु के लोगों का निबंधन, दो अगस्त को थर्ड जेंडर का निबंधन, 19 अगस्त को आपत्तियों का विधि संवत निष्पादन व 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. मौके पर झामुमो से सुमन सिन्हा, आप से कृष्ण मुरारी शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version