16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:18 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandGiridihपर्यावरण दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

पर्यावरण दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

- Advertisment -

गिरिडीह.

पारसनाथ महाविद्यालय में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली और संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी तथा एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. रैली महाविद्यालय से निकलकर फुसरो मोड़ तथा डुमरी अनुमंडल कार्यालय होते हुए वापस महाविद्यालय आकर समाप्त हुई. इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि पर्यावरण का अर्थ संपूर्ण प्राकृतिक परिवेश से है, जिसमें हम रहते हैं. प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और हमारी जीवनशैली के लिए इनके दुरुपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. कार्यक्रम को एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शशि भूषण, एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉ पिंटू पांडेय, उप प्राचार्य यशवंत कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक गौतम कुमार सिंह तथा उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष मौलाना इसराइल आदि ने संबोधित किया. संगोष्ठी के बाद महाविद्यालय कैम्पस में कैडेट्स के द्वारा पौधरोपण भी किया गया. संगोष्ठी में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ उमा पांडेय, रजनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, संगीता कुमारी, मधु जायसवाल, योगेश प्रसाद, डेगलाल महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

गिरिडीह.

पारसनाथ महाविद्यालय में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली और संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी तथा एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. रैली महाविद्यालय से निकलकर फुसरो मोड़ तथा डुमरी अनुमंडल कार्यालय होते हुए वापस महाविद्यालय आकर समाप्त हुई. इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि पर्यावरण का अर्थ संपूर्ण प्राकृतिक परिवेश से है, जिसमें हम रहते हैं. प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और हमारी जीवनशैली के लिए इनके दुरुपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. कार्यक्रम को एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शशि भूषण, एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉ पिंटू पांडेय, उप प्राचार्य यशवंत कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक गौतम कुमार सिंह तथा उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष मौलाना इसराइल आदि ने संबोधित किया. संगोष्ठी के बाद महाविद्यालय कैम्पस में कैडेट्स के द्वारा पौधरोपण भी किया गया. संगोष्ठी में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ उमा पांडेय, रजनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, संगीता कुमारी, मधु जायसवाल, योगेश प्रसाद, डेगलाल महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें