21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:18 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandGiridihहादसे के बाद घायल बीइइओ ने फोन कर बुलाया ऑपरेटर को

हादसे के बाद घायल बीइइओ ने फोन कर बुलाया ऑपरेटर को

- Advertisment -
  • सड़क के किनारे रेलिंग पर गिर गये बीइइओ

  • दर्द से कराहते शीघ्र अस्पताल ले चलने को कहा, रास्ते में हो गयी मौत

देवरी : देवरी थानांतर्गत लिलैया मोड़ (रानीपोखर) के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में मृत देवरी अंचल दो के बीइइओ नरेश दास ने घायलावस्था में बीआरसी के कंप्यूटर ऑपरेटर को फोन पर घटना की जानकारी देकर घटनास्थल पर बुलाया. दर्द से कराह रहे बीइइओ ने ऑपरेटर को तत्काल अस्पताल ले चलने को कहा.

टक्कर के बाद पांच फीट ऊपर उछल गये : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हुंडई इयोन के चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को धक्का मार दिया. हुंडई इयोन के द्वारा बाइक को धक्का मारे जाने के बाद बाइक के पीछे बैठे बीइइओ नरेश दास बाइक से लगभग पांच फीट ऊपर हवा में उठकर सड़क के किनारे लगी लोहे की रेलिंग पर गिर गये. इस घटना में उनका पैर टूट गया था. आशंका जतायी जा रही है कि पैर से अधिक खून बह जाने से उनकी मौत हो गयी.

गिरिडीह पहुंचने से पूर्व थम गयी सांस : जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल होने के बाद दर्द से कराह रहे बीइइओ होश संभाले हुए थे. देवरी सीएचसी में उपचार के बाद उन्हें गिरिडीह ले जाया जा रहा था. इसी दौरान गिरिडीह से पूर्व पचंबा के समीप वे बेहोश हो गये. वहीं सदर अस्पताल गिरिडीह पहुंचने के पूर्व उनकी सांसें थम गयीं. सूचना मिलने पर डीडीसी मुकुंद दास, डीएसइ अरविंद कुमार समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारी व शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे.

  • सड़क के किनारे रेलिंग पर गिर गये बीइइओ

  • दर्द से कराहते शीघ्र अस्पताल ले चलने को कहा, रास्ते में हो गयी मौत

देवरी : देवरी थानांतर्गत लिलैया मोड़ (रानीपोखर) के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में मृत देवरी अंचल दो के बीइइओ नरेश दास ने घायलावस्था में बीआरसी के कंप्यूटर ऑपरेटर को फोन पर घटना की जानकारी देकर घटनास्थल पर बुलाया. दर्द से कराह रहे बीइइओ ने ऑपरेटर को तत्काल अस्पताल ले चलने को कहा.

टक्कर के बाद पांच फीट ऊपर उछल गये : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हुंडई इयोन के चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को धक्का मार दिया. हुंडई इयोन के द्वारा बाइक को धक्का मारे जाने के बाद बाइक के पीछे बैठे बीइइओ नरेश दास बाइक से लगभग पांच फीट ऊपर हवा में उठकर सड़क के किनारे लगी लोहे की रेलिंग पर गिर गये. इस घटना में उनका पैर टूट गया था. आशंका जतायी जा रही है कि पैर से अधिक खून बह जाने से उनकी मौत हो गयी.

गिरिडीह पहुंचने से पूर्व थम गयी सांस : जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल होने के बाद दर्द से कराह रहे बीइइओ होश संभाले हुए थे. देवरी सीएचसी में उपचार के बाद उन्हें गिरिडीह ले जाया जा रहा था. इसी दौरान गिरिडीह से पूर्व पचंबा के समीप वे बेहोश हो गये. वहीं सदर अस्पताल गिरिडीह पहुंचने के पूर्व उनकी सांसें थम गयीं. सूचना मिलने पर डीडीसी मुकुंद दास, डीएसइ अरविंद कुमार समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारी व शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें