इवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित

इवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 10:03 PM
an image

पलामू लोकसभा क्षेत्र के रंका अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ. चिलचिलाती धूप में भी वोटरों में लोकतंत्र की मजबूती के लिए जज्बा एवं उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोग मतदान करने पहुंच गये थे. चिलचिलाती धूप में बैठकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. कई मतदान केंद्रों पर अपराह्न एक से दो बजे तक ही मतदाता वोट देकर जा चुके थे. अनुमंडल मुख्यालय के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या-379 पर इवीएम मशीन में खराबी के कारण आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ. इस मतदान केंद्र पर भी सुबह से लोग लाइन में खड़े थे. मतदान में विलंब होने पर वोटरों ने हल्ला मचाना शुरू किया. पर्यवेक्षक सह सहायक अभियंता बलवंत यादव ने इवीएम मशीन ठीक किया. इसके बाद सुबह 7.35 बजे मतदान शुरू हुआ. इस बार लोकसभा चुनाव में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता उत्साहित थीं. सभी मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी. सुदूरवर्ती इलाके मसलन चुटिया, बाहाहारा, चुतरू, दुधवल, कुदरूम व ढेंगुरा में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. उग्रवाद प्रभावित कुदरूम व ढेंगुरा में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा निर्भीक होकर वोट डाला. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी तथा कई पर्यवेक्षकों ने भी कई मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्था की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version