छह महीने में दो बेटे की हुई मौत, परिवार में मातम

छह महीने में दो बेटे की हुई मौत, परिवार में मातम

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:47 PM

धुरकी. धुरकी प्रखंड के परासपानी गांव निवासी लाखा यादव के छह माह में दो पुत्रों की मौत हो गयी. इससे लाखा पर आफत का पहाड़ टूट गया है. विदित हो कि लाखा के एक पुत्र की मौत के सदमे से उबरे नहीं थे कि दूसरे पुत्र की मौत हो जाने से घर में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार लाखा के पुत्र सहायक शिक्षक सुरेश यादव बुधवार को दुर्घटना में घायल हो गये थे. वह सुबह नौ बजे अपने विद्यालय घोड़ा पत्थर जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल वाहन की व्यवस्था कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी पहुंचाया था. लेकिन यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था. सुरेश के परिजन उन्हें लेकर रांची गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विदित हो कि इसके पूर्व लाखा के छोटे पुत्र रमेश यादव की भी हैदराबाद में पिछले 25 जून को एक दुर्घटना में मौत हो गयी थी. छह महीेने के अंदर दो-दो बेटे की अर्थी उठ जाने से लाखा यादव पूरी तरह से टूट गये हैं. गांव के लोग भी लाखा पर टूटे इस दुख के पहाड़ से मर्माहत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version