देश में पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है : वीडी राम

देश में पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है : वीडी राम

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 8:51 PM

पलामू के निवर्तमान सांसद और पलामू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान के तहत गढ़वा जिला अंतर्गत गढ़वा प्रखंड के विभिन्न गांव रंका बौलिया, बांये, डुमरिया, तिलदाग, करके, ओबरा, वीरबंधा, अचला, हूर, फरठिया, मेढना, प्रतापपुर, संग्रहे, चिरौंजिया, कोरवाडीह, कल्याणपुर, जाटा, उड़सूगी, छतरपुर व नवादा का भ्रमण कर अपने एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां बतायी तथा भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए निवेदन किया. उन्होंने कहा की भाजपा किसी धर्म, समुदाय व परिवारवाद वाली पार्टी नहीं है. यह पार्टी सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर कार्य करती है. आज के परिप्रेक्ष्य में मोदी का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. ऐसे व्यक्ति को जितायें, जिसकी जितने की खुशी भारत की जनता मनाये. ऐसे व्यक्ति को न चुने, जिसके जितने कि खुशी पाकिस्तान मनाये.

जय श्रीराम कहने आये हैं : उन्होंने कहा कि चार मई को प्रधानमंत्री मेदिनीनगर आये थे. तब उन्होंने सभी घरों तक जय श्रीराम का संदेश पहुंचाने को कहा था. उसी निमित वह सभी को जय श्रीराम कहने आये हैं. वीडी राम ने 13 मई को सभी लोगों को मतदान केंद्र पहुंचकर पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे, पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी,भगत सिंह साहू, ब्रजेश उपाध्याय, सूरज गुप्ता, राज कुमार मधेशिया, मिथिलेश तिवारी, प्रमोद चौबे, संतोष दुबे व रिंकू तिवारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version