शीतलहर की छुट्टी में बच्चे तालाब में पकड़ रहे हैं मछली
डंडई : डंडई प्रखंड में प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए प्रत्येक पंचायत के एक-एक डीलर को 15-15 क्विंटल चावल व साढ़े तीन-तीन क्विंटल चना जुलाई महीने में ही आवंटित किया जा चुका है़
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बलराम कृष्ण शर्मा ने बताया कि सभी पंचायत के एक-एक डीलर का चयनकर प्रवासी मजदूरों के बीच वितरण के लिये उसे राशन आवंटित कर दिया गया है़
उन्होंने बताया कि डंडई में डीलर राम गुलाम साह, जरही में प्रेमचंद्र प्रसाद कश्यप ,पचौर में करमा महिला समूह, लवाही में बंशीधर बैठा ,रारो में रामेश्वर राम, करके में गंगा महिला समूह, सोनेहरा में तारा महिला समूह, झोतर में कृष्णा शुक्ला को आवंटित किया गया है़
Post by : Pritish Sahay