गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय का छात्र मुकेश यादव कला संकाय में जिला टॉपर

गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय का छात्र मुकेश यादव कला संकाय में जिला टॉपर

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:41 PM

झारखंड अधिविध परिषद द्वारा मंगलवार को जारी इंटर कला संकाय के परीक्षा परिणाम में गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र मुकेश कुमार यादव ने 423 अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. इसी तरह एसएसजेएस नामधारी कॉलेज की छात्रा तलत प्रवीण को 421 अंक लाकर जिले भर में दूसरा तथा आरके प्लस टू उच्च विद्यालय नगर ऊंटरी की छात्रा शिवानी कुमारी को 420 अंक लाकर तीसरा स्थान मिला है. उधर आरके प्लस टू उच्च विद्यालय रंका के छात्र मिंटू कुमार एवं गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र राहुल कुमार गुप्ता ने 417 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान, आरके प्लस टू उच्च विद्यालय रंका की छात्रा सोनी कुमारी एवं कस्तूरबा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय रमना की छात्रा बेबी कुमारी ने 413 लाकर संयुक्त रूप से पांचवा स्थान, आरके प्लस टू उच्च विद्यालय रंका के छात्र कलीम अंसारी ने 410 अंक लाकर छठा स्थान, इसी विद्यालय की छात्रा विद्या सोनी ने 406 अंक लाकर सातवां स्थान, अपग्रेडेड हाई स्कूल बीरबल की छात्रा रागिनी कुमारी ने 404 अंक लाकर आठवां स्थान, आर के प्लस टू उच्च विद्यालय रंका के छात्र मेहदी हसन व अपग्रेडेड उच्च विद्यालय रमकंडा के छात्रा किशन कुमारी तथा गवर्नमेंट प्लस टू इंटर कॉलेज मेराल की छात्रा काजल कुमारी ने 403 अंक लाकर संयुक्त रूप से नौवां स्थान तथा आरके प्लस टू हाई स्कूल, भवनाथपुर की छात्रा ममता कुमारी ने 402 अंक लाकर जिले भर में दसवां स्थान प्राप्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version