झामुमो ने सदर अस्पताल प्रबंधक पर लगाया लापरवाही का आरोप
झामुमो ने सदर अस्पताल प्रबंधक पर लगाया लापरवाही का आरोप
झामुमो गढ़वा जिला कमेटी ने सदर अस्पताल के प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की है. जिला कमेटी ने मंगलवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि सोमवार की शाम पचपड़वा में गोली लगने के बाद एक युवक को जब सदर अस्पताल लाया गया, तो अस्पताल में कोई कर्मी, प्रबंधक या चिकित्सक सहयोग के लिए मौजूद नहीं था. प्रमाणिकता के लिए रात्रि 9 बजे से 11 बजे तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच करायी जा सकती है. हत्या जैसे गंभीर अपराध में जहां एक ओर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन सक्रियता के साथ काम कर रहा था. वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन का लापरवाह रवैया सोच से परे था. ऐसी हरकतों से सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की बदनामी होती है. ज्ञापन में कहा गया है कि इस मामले में जिला कमेटी आग्रह करती है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करे. अगर भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न होगी, तो जनहित में जिला कमेटी ऐसे भ्रष्ट, लापरवाह एवं असंवेदनशील पदाधिकारियों का लोकतांत्रिक रूप से विरोध करेगी. ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान, सचिव मनोज ठाकुर व केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दूबे शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है