Garhwa Assembly Election Results 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम में मिथिलेश ठाकुर जीत रहे हैं या हार रहे हैं, इसका अपडेट आपको सबसे पहले यहां मिलेगा. हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एक बार फिर गढ़वा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े. गढ़वा विधानसभा सीट पर झामुमो के मिथिलेश ठाकुर और भाजपा के सत्येंद्रनाथ तिवारी के बीच कड़ा मुकाबला है. कौन जीतेगा और किसको मिलेगी हार, 23 नवंबर को मतगणना के बाद हो जाएगा फैसला.

2019 में पहली बार गढ़वा के विधायक चुने गए थे मिथिलेश ठाकुर

मिथिलेश कुमार ठाकुर वर्ष 2019 में पहली बार गढ़वा के विधायक बने थे. उन्होंने लगातार 2 बार विधायक रहे सत्येंद्र नाथ तिवारी को पराजित किया था. एक बार फिर झामुमो ने मिथिलेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया, तो भाजपा ने सत्येंद्र तिवारी को उतारा. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भाजपा में रह चुके गिरिनाथ सिंह इस बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर गढ़वा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे.

गढ़वा में 68.95 प्रतिशत हुआ था मतदान

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,19,614 मतदाता थे. इसमें 2,14,962 पुरुष और 2,04,652 महिला मतदाता थे. यहां थर्ड जेंडर का कोई वोटर नहीं था. इस सीट पर 68.95 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 4,19,614 मतदाताओं में 2,89,305 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट डालने वालों में 1,40,638 पुरुष और 1,48,667 महिला शामिल थीं.

11 निर्दलीय समेत 20 उम्मीदवार गढ़वा में लड़ रहे थे चुनाव

80-गढ़वा विधानसभा सीट पर 11 निर्दलीय समेत 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. कोई महिला उम्मीदवार चुनाव के मैदान में नहीं थीं. बहुजन समाज पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, झारखंड पार्टी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अपने उम्मीदवार उतारे थे.

गढ़वा में चुनाव लड़ रहे थे 20 प्रत्याशी

क्रम सं.उम्मीदवार का नामपार्टी का नाम
1.अजय कुमार चौधरीबहुजन समाज पार्टी
2.मिथिलेश कुमार ठाकुरझारखंड मुक्ति मोर्चा
3.सत्येंद्र नाथ तिवारीभारतीय जनता पार्टी
4.गिरिनाथ सिंहसमाजवादी पार्टी
5.मो नजीबुद्दीन खानऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
6.मंदीप मल्लाहझारखंंड पार्टी
7.लव कुमार सिंहआजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
8.सुखलाल बाखलापीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
9.सोनू कुमार यादवझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
10.गिरिजा नंदन उरांवनिर्दलीय
11.गोरख नाथ महतोनिर्दलीय
12.दिलीप कुमार तिवारीनिर्दलीय
13.प्रमेश कुमारनिर्दलीय
14.रवींद्र कुमार सिंहनिर्दलीय
15.राम प्यारे पालनिर्दलीय
16.लोकनाथ कुमारनिर्दलीय
17.सतीश कुमार चौबेनिर्दलीय
18.सत्येंद्र तिवारीनिर्दलीय
19.सुजाउद्दीन अंसारीनिर्दलीय
20.हरीश प्रसाद सिंहनिर्दलीय
स्रोत : चुनाव आयोग (Election Commission of India)