जिला स्तरीय युवा महोत्सव 15 दिसंबर से, 15 से 29 वर्षीय युवा लेंगे भाग

जिला स्तरीय युवा महोत्सव 15 दिसंबर से, 15 से 29 वर्षीय युवा लेंगे भाग

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:47 PM

गढ़वा. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर युवा प्रतिभागियों का चयन किया जाना है. इस क्रम में विभिन्न कला क्षेत्र से प्रतिभागियों के चयन के लिए नेहरू युवा केंद्र गढ़वा, जिला खेल कार्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में 15 दिसंबर को श्री सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें 15 से 29 वर्ष तक के युवा भाग ले सकेंगे. जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार युवा महोत्सव के दौरान कुल 11 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें भाग लेनेवाले प्रतिभागी को गढ़वा जिले का निवासी होना जरूरी है. जिला स्तरीय युवा महोत्सव में नृत्य, गायन, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, भाषण, विज्ञान मेला व मोबाइल फोटोग्राफी सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा. जिला स्तरीय युवा उत्सव के प्रथम विजेता प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जबकि प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को 11 और 12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस में शामिल होने का अवसर मिलेगा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है. इसमें भाग लेनेवाले इच्छुक युवा दिए गए लिंक के माध्यम से अथवा नेहरु युवा केंद्र गढ़वा के जिला कार्यालय से संपर्क कर अपना आवेदन दे सकते हैं. प्रतियोगिता व पुरस्कार की राशि कविता लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, कहानी लेखन, लोकगीत प्रस्तुति (एकल) एवं लोकनृत्य प्रस्तुति (एकल) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 2500 रु, 1500 रु एवं 1000 रु पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा. वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 5000 रु, 2500 रु और 1500 रु का पुरस्कार मिलेगा. इसी तरह से विज्ञान मेला (एकल) के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को 3000 रु, 2000 रु और 1500 रु दिये जायेंगे. जबकि विज्ञान मेला (सामूहिक) एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति (सामूहिक नृत्य एवं सामूहिक गायन) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवालों को क्रमश: 7000 रु, 5000 रु और 3000 रु बतौर पुरस्कार दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version