अबकी बार नहीं होगा भाजपा का बेड़ा पार : मिथिलेश

अबकी बार नहीं होगा भाजपा का बेड़ा पार : मिथिलेश

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:49 PM

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बुधवार को मेराल प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर लोगों से पलामू लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी ममता भुइयां को जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सभी पंचायतों में जनसभा को संबोधित किया. मंत्री श्री ठाकुर ने प्रखंड के पंचायत चामा, दुलदुलवा में मुख्य बस्ती बागीचा में तीसरटेटुका के चिनियां मुख्य मार्ग के समीप करकोमा एवं हासनदाग पंचायत का हासनदाग खेल मैदान में, गोंदा पंचायत के लातदाग में एनएच 75 के समीप, बाना पंचायत के कुम्हार टोला में, गेरूआ पंचायत के देवगाना स्टैंड में, मेराल पूर्व पंचायत के करकोमा रोड में, मेराल पश्चिमी पंचायत के देवी मंदिर के बगल में, तेनार पंचायत के पैकाही स्कूल के बगल में, पढ़ुआ पंचायत के पतहरिया स्कूल के समीप, लोवादाग पंचायत में दुर्गा मंडप के समीप, संगबरिया पंचायत में बनुआ स्कूल के समीप, अरंगी पंचायत में पंचायत भवन के समीप तथा विकताम पंचायत में कमरमा नदी के समीप आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया. श्री ठाकुर ने आम जनों से पलामू लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी ममता भुइयां को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि पलामू लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास एवं केंद्र में जनसरोकार की सरकार बनाने के लिए ममता को वोट दें ताकि सभी लोगों को उनका अधिकार पूरी तरह से मिल सके. मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ही देश का विकास एवं देश वासियों को उनका हक एवं मान, सम्मान दे सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबकी बार 400 पार का नारा लगा रहे हैं. पर अबकी बार भाजपा का बेड़ा पार नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति को भाजपा के झूठ, फरेब के चाल में नहीं फंसना है. बेहिचक महागठबंधन प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में मतदान करना है.

उपस्थित लोग : मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, पूर्व मुखिया विजय सिंह, अतहर अली, अशरफी राम, शंभू राम, यासीन अंसारी व प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version