16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:31 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandGarhwaमुखिया के साथ मारपीट व लूट, मामला दर्ज

मुखिया के साथ मारपीट व लूट, मामला दर्ज

- Advertisment -

गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के गढ़वा करुआ कला पंचायत के मुखिया नारद तिवारी मारपीट में घायल हो गये. उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस संबंध में मुखिया नारद तिवारी ने गढ़वा थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि 5:30 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद वह गढ़वा आ रहे थे. इसी क्रम में तिलदाग बेलचांपा मार्ग स्थित बिचला टोला जाने वाली सड़क पर शैलेश तिवारी, सौरभ तिवारी, विवेक तिवारी, हरिओम तिवारी, रंजन तिवारी, विपिन तिवारी, उज्जवल तिवारी, विकेश तिवारी, अभिषेक तिवारी, अर्जुव तिवारी व प्रिय रंजन तिवारी सहित 10 अज्ञात लोगों ने बाइक से मार्ग अवरुद्ध कर उनकी गाड़ी रोक दी. इसके बाद शैलेश तिवारी एवं उसका पुत्र सौरभ तिवारी अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर फायरिंग करते हुए गाड़ी के पास पहुंचे व उसका शीशा तोड़ कर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान जबरदस्ती जेब से 13 हजार रुपए लूट लिये. इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि तुम बूथ पर बोगस वोटिंग करने से रोकते हो, तुम्हारा काम तमाम कर देते हैं. यह सुनकर वाहन चालक विजय कुमार तिवारी ने गाड़ी को बैक करते हुए एक किलोमीटर तक पीछे ले जाकर किसी तरह उनकी जान बचायी. नारद तिवारी ने आवेदन में कहा है कि उक्त लोगों के द्वारा किसी भी समय उन पर जानलेवा हमला कर हत्या कर सकते हैं. इस घटना से उनके परिवार के लोग तथा वह स्वयं भयभीत हैं. उन्होंने आवेदन में कहा है कि वह मुखिया हैं तथा पंचायत के काम से प्रत्येक दिन आना-जाना करते हैं. उन्होंने संबंधित लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के गढ़वा करुआ कला पंचायत के मुखिया नारद तिवारी मारपीट में घायल हो गये. उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस संबंध में मुखिया नारद तिवारी ने गढ़वा थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि 5:30 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद वह गढ़वा आ रहे थे. इसी क्रम में तिलदाग बेलचांपा मार्ग स्थित बिचला टोला जाने वाली सड़क पर शैलेश तिवारी, सौरभ तिवारी, विवेक तिवारी, हरिओम तिवारी, रंजन तिवारी, विपिन तिवारी, उज्जवल तिवारी, विकेश तिवारी, अभिषेक तिवारी, अर्जुव तिवारी व प्रिय रंजन तिवारी सहित 10 अज्ञात लोगों ने बाइक से मार्ग अवरुद्ध कर उनकी गाड़ी रोक दी. इसके बाद शैलेश तिवारी एवं उसका पुत्र सौरभ तिवारी अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर फायरिंग करते हुए गाड़ी के पास पहुंचे व उसका शीशा तोड़ कर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान जबरदस्ती जेब से 13 हजार रुपए लूट लिये. इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि तुम बूथ पर बोगस वोटिंग करने से रोकते हो, तुम्हारा काम तमाम कर देते हैं. यह सुनकर वाहन चालक विजय कुमार तिवारी ने गाड़ी को बैक करते हुए एक किलोमीटर तक पीछे ले जाकर किसी तरह उनकी जान बचायी. नारद तिवारी ने आवेदन में कहा है कि उक्त लोगों के द्वारा किसी भी समय उन पर जानलेवा हमला कर हत्या कर सकते हैं. इस घटना से उनके परिवार के लोग तथा वह स्वयं भयभीत हैं. उन्होंने आवेदन में कहा है कि वह मुखिया हैं तथा पंचायत के काम से प्रत्येक दिन आना-जाना करते हैं. उन्होंने संबंधित लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें