टेंपो की चपेट में आकर युवक की मौत
- Advertisment -
गालूडीह.
सड़क दुर्घटना के बाद रविवार को पुतड़ू गांव निवासी भवानी महतो के इकलौते पुत्र देबू महतो (23) की इलाज के दौरान टीएमएच अस्पताल जमशेदपुर में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात देबू टेंपो से नाइट ड्यूटी करने जमशेदपुर जा रहा था. इस दौरान बड़ाबांकी के पास एक दूसरे टेंपो के साथ टक्कर हो गयी. जिसमें देबू महतो बुरी तरह से घायल हो गया था. युवक के सिर में काफी चोटें आयी थीं. घटना के बाद खून से लहूलुहान युवक को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया था. युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए एमजीएम अस्पताल द्वारा टीएमएम रेफर किया गया था, जहां युवक का इलाज चल रहा था. रविवार को टीएमएच अस्पताल द्वारा युवक को रिम्स रेफर किया गया. लेकिन रविवार शाम इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.You May Like
- Advertisment -
अन्य खबरें
- Advertisment -